Home Inspection निरीक्षण के दौरान 3 औषधियों रैंडमली संग्रहीत कर जांच हेतु भेजा गया...

निरीक्षण के दौरान 3 औषधियों रैंडमली संग्रहीत कर जांच हेतु भेजा गया प्रयोगशाला

123
0

 

गोण्डा। 10 सितंबर,2024 मंगलवार को जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा भभुआ करनैलगंज में तीन मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया। इसमें विजय मेडिकल स्टोर, श्याम मेडिकल स्टोर, एवम सिंह मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया।

इस दौरान निरीक्षण फर्म एक लाइसेंसधारी है। प्रतिष्ठानों में प्रदर्शित / विक्यार्थ औषधियों में से 03 औषधियों को रेंडमली संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या पर अंकित कर सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल को कारण बताओ नोटिस हेतु प्रेषित किया गया, तथा समस्त अभिलेखों का सत्यापन होने तक क्रय विक्रय रोक दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here