Home Uncategorized निरीक्षक शिरीष शर्मा 14 वर्षों से एक ही जिले में जमें भाजपा...

निरीक्षक शिरीष शर्मा 14 वर्षों से एक ही जिले में जमें भाजपा कार्यकर्ता ने सीएम से की शिकायत

41
0

हरदोई। निरीक्षक शिरीष शर्मा अपने सेटिंग के बल पर पिछले 14 वर्षों से एक ही जनपद में जमे हुए है। यह शिकायत मुख्यमंत्री से भाजपा कार्यकर्ता जय राम रावत निवासी सुभाष नगर पावर हाउस के पीछे हरदोई ने किया है। उसने मुख्यमंत्री से शिकायत में कहा है कि शिरीष शर्मा स्थानीय अभिसूचना इकाई में 15 दिसंबर 2016 से जमे हुए है। पिछले 8 वर्षों से इनका स्थानन्तरण नही किया गया जिस से उन की घूस खोरी बढ़ गई है।

इसके पहले भी वह उपनिरीक्षक एलआईयू के पद पर 17 जुलाई 2005 से 20 जून 2006 तक और 10 अक्टूबर 2010 से 14 दिसम्बर 2016 तक तैनात  रह चुके है। यही से उनका पदोन्नति करते हुए निरीक्षक के पद पर हो जाने के बाद फिर से उन को एलआईयू की कमान दे दी गई। इससे वह पिछले 14 वर्षों से एक ही जनपद में बने हुए है। जबकि एक जिला और पूरा जोन मिला कर 10 वर्ष तक एक स्थान पर रह सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here