Home Meeting निपुण परीक्षा आयोजन से पहले सभी विद्यालयों में तैयारियों को करें पूर्ण...

निपुण परीक्षा आयोजन से पहले सभी विद्यालयों में तैयारियों को करें पूर्ण – डीएम

78
0

गोण्डा। 05 नवम्बर,2024 मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित निपुण परीक्षा आयोजित होने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी से निपुण परीक्षा आयोजित होने के संबंध में विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं की तैयारी एवं जनपद में कितने विद्यालयों में परीक्षा आयोजित होनी है तथा विषयवार छात्र-छात्राओं की संख्या आदि के संबंध में गहनता पूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा आयोजन से पहले सभी महत्वपूर्ण तैयारी समय से कर ली जाएं, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्राओं की तैयारी अच्छी तरह से कर दी जाए, परीक्षा संपन्न करने के लिए विभाग द्वारा जितने भी निर्देश प्राप्त हुए हैं उन सभी निर्देशों की तैयारी सभी विद्यालयों एवं अध्यापकों के द्वारा समय से पहले कर ली जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शतप्रतिशत हो इसके लिए आप अपने स्तर से सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया जाए। ताकि परीक्षा के दौरान बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। निपुण परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समाज कल्याण विभाग से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित मदरसा तथा माध्यमिक विद्यालय आदि के छात्र-छात्राओं को निपुण परीक्षा में सम्मिलित होना है। जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपने-अपने विभाग से संबंधित विद्यालयों में निपुण परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां परीक्षा आयोजन से पहले पूर्ण कर ली जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना की जाए। जनपद में आगामी 22 एवं 23 नवम्बर, 2024 को आयोजित होगी निपुण की परीक्षा तथा बीएसए आफिस में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, डायट प्राचार्य दर्जीकुंआ गोण्डा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, फादर फातिमा स्कूल, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here