गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी को0कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना को0 कर्नलंगज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-418/24, धारा 137(2), 87 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त मो0शहीम पुत्र मो0 वसीम नि0 चौधरी मोहल्ला थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को जरवल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 17.09.2024 को थाना को0कर्नलगंज क्षेत्र के रहने वाले एक महिला द्वारा थाना को0कर्नलंगज में लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। वादिनी की तहरीर पर थाना को0कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवचेना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त मो0शहीम पुत्र मो0 वसीम नि0 चौधरी मोहल्ला थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को थाना कर्नलंगज पुलिस द्वारा आज दिनांक 27.09.2024 को जरवल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
01. मो0शहीम पुत्र मो0 वसीम नि0 चौधरी मोहल्ला थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी ।
*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0-418/24, धारा 137(2), 87 बीएनएस थाना को0कर्नलगंज जनपद गोण्डा।
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
01. उ0नि0 अंकित सिंह
02. का0 पंकज कुमार
03. का0 दिलीप सिंह
04. म0का0 विनीता यादव