मनकापुर गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने रविवार को कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीते 11 मार्च की रात डेढ़ बजे उसकी 17 वर्षीय लड़की को सहवान निवासी ग्राम मुरली दतौली ने घर से अगवा कर ले गया है। काफी खोजबीन के बाद भी लड़की का कहीं से पता नही चल सका है।
वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।