गोंडा। नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- मामला जिले के कटराबाजार थानाक्षेत्र का है। वहां एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। इसमें पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।