Home Program नागरिक संगम कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

नागरिक संगम कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

27
0

गोंडा 20 फरवरी, 2025*।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए “नागरिक संगम” कार्यक्रम की शुरुआत की। बृहस्पतिवार को नगर पालिका गोण्डा मंशा देवी मंदिर बड़गांव रेलवे के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

*समस्याओं का मौके पर समाधान*

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। उनका यह कदम गोंडा में प्रशासन को जनता के करीब लाने और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने का प्रयास है। जिलाधिकारी ने कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”

*प्रमुख शिकायतों का निस्तारण और स्थलीय निरीक्षण*

नगर पालिका गोण्डा मंशा देवी मंदिर बड़़गांव रेलवे के परिसर में नागरिक संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया। कोई राशनकार्ड की मांग तो कोई आवास की मांग के साथ-साथ कहीं पेंशन, अवैध कब्जा हटवाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी गई।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड बड़गांव में मौके का निरीक्षण भी किया और तत्काल प्रभाव से वार्ड में साफ सफाई एवं अन्य समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश नगर पालिका गोण्डा को दिए।

नागरिक संगम कार्यक्रम के दौरान सबसे अधिक प्रार्थना पत्र प्रधानमंत्री आवास, राशनकार्ड की मांग को लेकर दिए गए, तथा कुछ प्रार्थना पत्र पेंशन विभाग से संबंधित दिये गए।

“नागरिक संगम” कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका गोण्डा मंशा देवी मंदिर बड़गांव रेलवे के परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये।

*सफल कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी की पहल*

“नागरिक संगम” के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। वहीं कार्यक्रम के दौरान आये हुए प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिये गए।

नागरिक संगम कार्यक्रम के दौरान बड़गांव के सभासद द्वारा अवगत कराया गया कि हमारे वार्ड के नाले का पानी निकलने की बहुत दिक्कत है। सभासद ने बताया कि यदि रेलवे के नाले में इसको जोड़ दिया जाय तो पानी निकासी के लिए बहुत अच्छा हो जायेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने आगे के अधिकारियों से वार्ता करके नाले के पानी के निकासी की समस्या का समाधान कराया जायेगा।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष गोण्डा, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोण्डा, डीएसओ, डीपीओ, कार्यक्रम, डीपीओ प्रोवेशन, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सक्रियता और समन्वय से यह कार्यक्रम सफल रहा।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की यह पहल प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। उनकी त्वरित कार्रवाई और निर्णय लेने की क्षमता ने जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था को नई दिशा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here