Home Uncategorized नशेड़ी युवक का शव बालपुर टेढी नदी पुल के पास मिला

नशेड़ी युवक का शव बालपुर टेढी नदी पुल के पास मिला

401
0

बालपुर गोंडा। नशेड़ी युवक का शव बालपुर पुल के पास टेढ़ी नदी में पाया गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालपुर हजारी के टेढ़ी नदी पुल के पास 40 वर्षीय सदरे उर्फ असलम

 

पुत्र झब्बार का शव पाया गया है। वह बालपुर कस्बे के साईंपुरवा का निवासी है। परिजनों के मुताबिक वह किसी काम से नदी किनारे गया था वहीं उसकी डूबकर मौत हो गई। आनन फानन में पुलिस ने उसके शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज दिया है। कोतवाल हेमन्त गौड़ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। चौकी प्रभारी आलोक कुमार राय ने बताया कि सदरे उर्फ असलम का शव रविवार को टेढ़ी नदी में पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here