Home Murder नवाबगंज क्षेत्र में धारदार हथियार से युवक की बेरहमी से की गई...

नवाबगंज क्षेत्र में धारदार हथियार से युवक की बेरहमी से की गई हत्या मचा हड़कंप

227
0

गोंडा। जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र में शुक्रवार की बीती रात एक युवक की निर्मम हत्याकर शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया। थाना क्षेत्र के गोकुला गांव से साकीपुर जाने वाले मार्ग पर शनिवार की सुबह 35 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मंच गया। शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर सीओ तरबगंज, इंस्पेक्टर नवाबगंज व फोरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।

सूचना के मुताबिक सुबह गोकुला गाँव के लोग अपने खेतों की तरफ निकले थे। जैसे वह लोग गांव के बाहर साकीपुर जाने वाले लिंक मार्ग पर पहुंचे तो एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया। घटना की सूचना पर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। किसी ने इसी बीच घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर आ पहुंचे और उन्होंने घटना की सूचना तरबगंज सीओ सौरभ वर्मा को दी।घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई।

इसी बीच किसी ने युवक की शिनाख्त साकीपुर गांव के डीहा निवासी 35 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र पवन सिंह के रुप में किया। युवक के गर्दन और सर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। घटनास्थल पर जगह जगह खून पड़ा दिख रहा है। इस युवक के मौत से दोनो गांव के लोगों मे हत्या को लेकर तमाम तरह की चर्चा हो रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों और लोगों से मृतक के बारे मे जानकारी हासिल करने के साथ जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here