Home Suicide नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

217
0

मनकापुर गोण्डा।20 वर्षीय नवविवाहिता ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।घटना की सूचना मृतका के पिता ने पुलिस को दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
क्षेत्र के मनकापुर गांव निवासी ज्वाला प्रसाद ने पुलिस को सूचना में बताया कि दस माह पहले उसने अपनी 20 वर्षीय पुत्री गायत्री उर्फ नवरात्रि का विवाह जिगना चौकी क्षेत्र के ग्राम सिसईभीखपुर के मजरा डूडवा निवासी विफई के पुत्र संजय से किया था।रविवार सुबह पुत्री के ससुराल से सूचना मिली कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।पिता की सूचना पर चौकी प्रभारी जिगना शिव कुमार यादव मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर उच्चाधिकारियो को सूचना दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि मृतका के पिता की सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here