गोण्डा। 21 फरवरी, 2024 – परीक्षा की शुचिता और पवित्रता बनाए रखना आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। नकलविहीन परीक्षा करना ही हमारा लक्ष्य है। सभी केंद्र व्यवस्थापक इसमें पूरा सहयोग करें। जिन केंद्रों पर परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े जाएंगे, वहां के कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।यह बातें जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कही।
जिला पंचायत सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बुलाई गई केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 लागू रहेगी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शत-प्रतिशत सीसी टीवी कैमरा एवं वायस रिकार्ड की निगरानी में पूरी परीक्षा होगी। यदि निरीक्षण के दौरान या कंट्रोल रूम से यह शिकायत प्राप्त होगी की कैमरा बंद है तो उक्त परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी।