गोण्डा। 06 नवम्बर,2024 रबी वर्ष-2024 में प्रति हेक्टेयर में धान के उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील सदर अन्तर्गत ब्लाक पण्डरीकृपाल के ग्राम पंचायत गिलौली मेें स्वयं की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराया।
जिलाधिकारी ने बताया कि क्राप कटिंग के माध्यम से धान की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा। क्राप कटिंग में प्राप्त उत्पादन के आधार पर ही जनपद में धान के उत्पादन का मूल्यांकन किया जाएगा तथा जिले में धान की पैदावार का मानक निर्धारित किया जाएगा। क्राप कटिंग के दौरान उपस्थित अपर सांख्यिकी अधिकारी योगेंद्र प्रसाद चौहान ने बताया कि कुल दो किसानों *शिव बालक तिवारी गाटा संख्या-418 में 38.800 किलो ग्राम। उमानाथ गाटा संख्या-434 में 29.600 किलो ग्राम* खेत में जिलाधिकारी की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराई गई है। क्राप कटिंग का कार्य सदर तहसील गोण्डा अन्तर्गत विकासखण्ड पंडरीकृपाल के ग्राम पंचायत गिलौली में कुल दो किसानों के धान के फसल की क्राप कटिंग कराकर धान के उपज की जानकारी की गई।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा, अपर संख्यकी अधिकारी योगेंद्र प्रसाद चौहान, नायब तहसीलदार गोण्डा अनुराग पाण्डेय, विजय सिंह जिला प्रबंधक इफको टोकियो प्रधानमंत्री फसल बीमा, राजस्व निरीक्षक लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।