Home Solution Day धानेपुर थाने में पहुंचकर डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

धानेपुर थाने में पहुंचकर डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

78
0

गोण्डा। 23 नवम्बर, 2024 – शनिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा थाना समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर गोण्डा अन्तर्गत थाना धानेपुर में पहुंचकर वहां पर आये हुए फरियादियों की सुनी समस्यायें। जनसुनवाई के दौरान 09 फरियादी उपस्थित हुए जिनको डीएम ने एक एक कर सभी फरियादियों के समस्याओं को सुनकर संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिये हैं कि पुलिस के साथ जाकर शिकायत का समाधान दोनों पार्टियों को बुलाकर मौके पर किया जाय। जनसुनवाई के दौरान डीएम ने 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही हुआ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण।

*टीम बनाकर निस्तारित किये जायें भूमि सम्बन्धी मामले – जिलाधिकारी*

जिलाधिकारी ने थाना धानेपुर पहुंकर समाधान दिवस के अवसर पर थाने में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना। डीएम ने थाने में शिकायतों को सुना और जरूरी अभिलेखों को भी चेक किया। निर्देश दिये कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। लेखपालों को निर्देश दिये कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामले चिन्हित कर टीम बना कर त्वरित निस्तारण किया जाये। विशेष मामले में एसडीएम व सीओ स्वयं मौके पर जाएं।

इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गोण्डा शिल्पा वर्मा,एसएचओ धानेपुर , राजस्व निरीक्षक तथा सभी संबंधित क्षेत्र के लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here