Home FIR दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा

दो लोगों के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा

91
0

गोंडा। जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति क़ी तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध बालिका के अपहरण समेत अन्य धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें अभिषेक निषाद निवासी निषाद नगर रेटिया थाना कैंट जनपद अयोध्या व मोफ़िदा पता अज्ञात का नाम शामिल है। तहरीर में कहा गया है की बीते 29 अक्टूबर क़ी सुबह करीब 8 बजे उसकी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री पेपर देने क़ी बात कहकर घर से निकली थी।

शाम 4 बजे तक वापस न आने पर उसकी खोजबीन होने लगी, मगर कहीं उसका पता नहीं चला। शाम को उसके पुत्र के मोबाइल पर उसकी पुत्री ने फोन करके बताया की वह एक लडके के साथ जा रही है, खोजने का प्रयास मत कीजिए। तहरीर में कहा गया है की अभिषेक उसकी पुत्री से वार्ता करता रहता था। मोफ़िदा क़ी मदद से अभिषेक उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चला गया है। उसने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने क़ी मांग क़ी है। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here