Home Murder दो युवकों के सनसनीखेज हत्याकांड से हड़कंप अलग अलग स्थानों पर मिले...

दो युवकों के सनसनीखेज हत्याकांड से हड़कंप अलग अलग स्थानों पर मिले शव

1171
0

गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के भट्ठा परेड गांव के रहने वाले दो युवकों की शुक्रवार की भोर में चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे दोनों के शवों को अलग अलग जगहों पर फेंककर फरार हो गए। सुबह एक युवक का शव मेडिकल कालेज के पीछे और दूसरे का शव छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला। मृतकों के शरीर पर धारदार हथियार से मारने के निशान मिले हैं।
मृतक एक ही गांव के हैं और आपस में चाचा भतीजे हैं। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है‌। नगर कोतवाली पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है‌। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलने पर एसपी विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वारदात की जानकारी लिया। एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है।‌

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के भट्ठा परेड गांव के मजरा बंदरहवा के रहने वाले 36 वर्षीय उपेन्द्र कुमार दीपक पाण्डेय रात में अपने घर पर सो रहा था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की भोर करीब 3 बजे दीपक के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। फोन आने के बाद वह बाइक लेकर घर से निकला था। दीपक के साथ उसके गांव का‌ 22 वर्षीय विजय कुमार बब्बन पाण्डेय भी था। सुबह विजय कुमार पांडेय का शव मेडिकल कालेज के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला तो गांव में हड़कंप मच गया।

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान किया।‌ अभी पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि पता चला कि दीपक का शव छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा हुआ है‌। उसकी बाइक भी वहीं पर पड़ी मिली। एक ही गांव के दो युवकों की हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी लिया। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गयी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

नगर कोतवाली क्षेत्र का भट्ठा परेड गांव बलरामपुर सदर से भाजपा विधायक पल्टूराम का गांव है। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिली तो विधायक‌ भी अवाक रह गए। उन्होने तत्काल एसपी से बात की और घटना के संबंध में जानकारी ली। विधायक ने इस घटना पर दुख जताया है परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here