Home Attack दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से बिगड़ते हालात को भारी संख्या...

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट से बिगड़ते हालात को भारी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर संभाला

61
0

गोंडा। जिले के कौड़िया थानाक्षेत्र के दुबहा बाजार में कानून व्यवस्था बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया। सूचना के मुताबिक गुरुवार की शाम बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हुई, पुलिस मारपीट में शामिल लोगों को थाने ले आई। आज सुबह भीड़ एकत्र होने लगी , लोगों ने अपनी दुकानों पर ताला लगा दिया। इसकी भनक लगते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा लोगो को समझा बुझा कर स्थिति को संभाल लिया। पुलिस की सक्रियता के चलते अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here