परसपुर गोंडा। थाना परसपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 333, 35, 351(2), 115(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसमें सुमित व विनय निवासी ग्राम मधईपुर कुर्मी रनियापुर थाना परसपुर का नाम शामिल है।
तहरीर में कहा गया है, कि वह परसपुर स्थित एक कालेज में पढ़ने गई थी, जहां से वापस घर जा रही थी। ग्राम मधईपुर कुर्मी स्थित नहर के समीप आरोपीगण ने उसे रोंककर अश्लील हरकत करने लगे। शोर मचाने पर राहगीर पहुंच गये तब उसकी जान व इज्जत बची। घर पहुंचकर छात्रा ने अपनी मां से सारी कहानी बताया। उसकी मां ने आरोपियों के घर पहुंच कर शिकायत किया।
इससे नाराज आरोपीगण उसके घर में घुसकर गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुए छात्रा के मां की जमकर पिटाई कर दिये। आरोपियों का हौसला बुलंद देखकर छात्रा ने कालेज जाना बंद कर दिया। इससे उसकी पढ़ाई बाधित है। प्रभारी निरीक्षक परसपुर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।