Home Program देवीपाटन मण्डल में 303 इकाइयों के 56 करोड़ के निवेश को मिली...

देवीपाटन मण्डल में 303 इकाइयों के 56 करोड़ के निवेश को मिली हरी झंडी

208
0

गोंडा। जिला पंचायत सभागार में जिला स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त ने किया।
जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्रा ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन मौली, अपर पुलिस अधीक्षक व सिटी मजिस्ट्रेट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, महामंत्री अशीष कुमार व जिला पंचायत अध्यक्ष ने निवेशकों के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए।
निवेशक राम प्रकाश गुप्ता महामंत्री अवध प्रान्त लघु उद्योग भारती ने अपने विचार व्यक्त किए। पुलिस उप महानिरीक्षक ने उद्यमियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने निवेशकों के उद्यम संचालन व इकाई स्थापना में आ रही समस्याओं का निराकरण संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में निस्तारण को लेकर आश्वस्त किया गया। मंडलायुक्त ने अपने सम्बोधन में देवी पाटन मण्डल में कुल 303 इकाइयों के करीब 56 करोड़ के निवेश पर निवेशकों को बधाई व शुभकामनाएं ज्ञापित किया। उद्यमियों की समस्याओं के सम्बंध में मंडलायुक्त द्वारा अनावश्यक रूप से विलम्ब न करने के निर्देश दिए गए।
जिले में आज 19 फरवरी को कुल 78 एमओयू धनराशि 1890.67 करोड़ के प्रस्तावों ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समेकित रूप से यशश्वी प्रधान मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया है। जिला स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में कुल 55 इकाइयों जिनकी परियोजना धनराशि 10 करोड़ से कम है। 23 इकाइयों जिनकी परियोजना धनराशि 10 करोड़ या उससे अधिक है द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में जिले के निवेशक उद्यमी बन्धु व सभी सम्बन्धित आधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here