Home FIR देवरिया जिले में 85 शिक्षक किए गए बर्खास्त दर्ज हुआ मुकदमा, करोड़ों...

देवरिया जिले में 85 शिक्षक किए गए बर्खास्त दर्ज हुआ मुकदमा, करोड़ों के वेतन की जायेगी वसूली

325
0

लखनऊ। यूपी के देवरिया जिले में 85 प्राथमिक शिक्षा बर्खास्त किए गए है। बर्खास्त शिक्षकों से करोड़ों रुपए वेतन के वसूलने की बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू की है।

देवरिया जिले के विभिन्न स्कूलों में तैनात 85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सभी के ऊपर एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसकी जांच बेसिक शिक्षा विभाग और एसटीएफ ने मिलकर की थी। इसमें फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे 85 से अधिक शिक्षकों ने नौकरी हासिल कर ली थी। लंबी जांच पड़ताल के दौरान 85 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है और कई अन्य टीचरों पर भी तलवार लटकी है। इन सभी फर्जी शिक्षकों ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी ली है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी जारी कर दी गई है। जल्द ही इसमें व्यापक स्तर पर और कार्रवाई की जाएगी। जिन शिक्षकों ने यह नौकरी हासिल की है, उनमें से सभी के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here