करनैलगंज गोंडा। दिल्ली से नवाबगंज आ रही डबल डेकर बस गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप पलट गई। इसमें कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। बस में सवार यात्रियों के अनुसार यात्रियों को उतारने को लेकर चालक व परिचालक में विवाद होने लगा जिससे चालक ध्यान बंटने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की सूचना पाकर भंभुआ चौकी व कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। बस के अंदर से घायलों को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकत्सक ने हालत गंभीर देखकर 72 वर्षीय बृजराज शुक्ला पुत्र शारदा प्रसाद निवासी पूरे गजराज सिंह परसपुर व 36 वर्षीय चंद्र प्रकाश पाठक पुत्र सतीश चंद्र निवासी उमरी बेगमगंज की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। 30 वर्षीय लल्लू पुत्र रामफेर, 25 वर्षीय नीलम पत्नी मनोज निवासी निवासी ऐली परसौली थाना उमरी बेगमगंज, 26 वर्षीय जीवन लाल व 18 वर्षीय मिंटू पुत्रगण शंकर निवासी कौड़िया का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया।को