Home Dead body दिल्ली रूट की प्राइवेट बस में मिला खलासी का शव, परिजनों ने...

दिल्ली रूट की प्राइवेट बस में मिला खलासी का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

218
0

जरवलरोड बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित एक ढाबे के निकट प्राइवेट बस में खलासी का शव बरामद हुआ है। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। खलासी की मौत के बाद से चालक और परिचालक फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच हाईवे पर घाघराघाट रेलवे स्टेशन के निकट हिंदुस्तान ढाबा पर मंगलवार सुबह एक प्राइवेट बस खड़ी मिली जिसमें कोई सवारी नहीं थी। यह बस इकौना से सवारियों को लेकर दिल्ली जाती है। इस बस में खलासी  महाजन सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह निवासी ग्राम पंचायत कोठवल थाना फखरपुर कार्य करता था। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के लोगों को सूचना देने के बाद बस के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए।

मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे बस का कोई कर्मचारी फोन करके बुलाया था। फोन करने वाले ने यह भी बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे घर से निकले थे, और शाम को 7 बजे तक फोन से सम्पर्क हुआ था। उसके बाद से सम्पर्क नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि यह डबल डेकर बस यात्रियों को विभिन्न क्षेत्र से दिल्ली ले जाती है। मंगलवार सुबह  आठ बजे घर पर सूचना मिली कि महाजन की मौत हो गयी है और बस ढाबे पर खड़ी है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच की तो बस के अंदर पीछे की सीट पर महाजन का शव पड़ा था। बस नंबर यूपी 15 इटी 1588 से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस पर महक चौधरी साजिद भाई लिखा है। मृतक के भतीजे और भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बस को कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस ने शव की जांच शुरू की तो जेब से बाराबंकी चिकित्सालय का एक पर्चा भी मिला है। उस पर्ची को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here