लखनऊ। यूपी के बहुचर्चित जिले संभल में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सूचना के मुताबिक घटना जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कनेटा गांव के पास उस समय हुई जब अधिवक्ता स्कूटी से दूध लेकर घर वापस जा रहे थे। इसी बीच 2 नकाबपोश बाइक सवारों ने रास्ते में अधिवक्ता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा अधिवक्ता को घायलावस्था में अस्पताल भेजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में अधिवक्ता ने दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।