दहेज मुक्त विवाह की ओर बढ़ा कदम
गोंडा। बहराइच रोड निकट गल्ला मंडी निवासी पूर्व सैनिक सत्य प्रकाश दुबे ने अपने पुत्र अभय दुबे का विवाह बिना दहेज के करने का एलान कर समाज मे एक मिसाल पेश की है। अभय दूबे एलबीएस डिग्री कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग में तदर्थ प्राध्यापक हैं। आज दिनांक 30 जनवरी को श्री हरि मैरिज लॉन में तिलक समारोह है। गत 18 जनवरी को इंगेजमेंट में भी दुबे परिवार ने कोई दान-दहेज नहीं स्वीकार किया था।आगामी 12 फरवरी को विवाह संस्कार सम्पन्न होगा।