गोंडा। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने एक मुकदमे की विवेचना की केश डायरी गायब करने के मामले में तत्कालीन उप निरीक्षक ब्रजानन्द सिंह के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कराया है। न्यायालय के आदेश पर सन 2014 में घर मे घुस कर मारपीट करने बलबा का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसकी विवेचना तत्कालीन उपनिरीक्षक ब्रजानन्द सिंह को मिला था।
विवेचना में पथम पर्चे में ही जुर्म का न होना पाया गया था। इसकी विवेचना दुबारा होने का आदेश दिया गया। पुनः विवेचना तत्कालीन मुख्य उपनिरीक्षक अनिल सिंह को मिला था। पुलिस अधीक्षक के द्धारा 10 वर्षो से लंबित मुकदमे की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। मुकदमे की विवेचना की केश डायरी नही मिली। इस पर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने तत्कालीन उप निरीक्षक ब्रजानन्द सिंह के खिलाफ में मुकदमा दर्ज करा दिया।