गोण्डा। जिले के इटिया थोक थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा युवक को पेड़ से बांधकर तालिबानी सजा दी गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसे पेड़ से बांधकर कड़ी यातना दी गई। वहीं कुछ लोग मोबाइल से वीडियो व तस्वीर भी बनाते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
सूचना के मुताबिक मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव सेखुई से जुड़ा है। यहां के रहने वाले अनिल कुमार पुत्र खेमराज का गांव के ही कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद है। आरोप है कि इसी बात को लेकर गांव के राम केवल,अखिलेश, दुर्गेश, रामविलास, रज्जन आदि ने अनिल को तालिबानी सजा देने की ठान लिया।
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह जब अनिल नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर गया था। आरोपियों ने मिलकर अनिल को आम के पेंड़ में रस्सी से बांधकर उसे घोर यातनाएं देने के साथ लाठी-डंडे से जमकर पिटाई किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है।