गोंडा। शहर के मालवीय नगर के केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के उपाध्यक्ष/अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ तिवारी को केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार के सभापति का प्रभार सौंपा गया है। यह जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लिमिटेड के सचिव सुनील कुमार यादव ने उपलब्ध कराई है।
उन्होंने बताया कि बीते 7 फ़रवरी को सभापति शत्रुघ्न मिश्र का निधन हो जाने के कारण शनिवार को संचालक मंडल की बैठक आयोजित हुई। इसमें संचालक मंडल द्वारा उपाध्यक्ष श्री तिवारी को अध्यक्ष पद का प्रभार सौंपा गया है। महेंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, कृष्णचंद्र सिंह, गायत्री तिवारी व मुरलीधर सहित संचालक मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।