Home Accidental Death तेज रफ्तार बोलरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई 4 लोगों की दर्दनाक...

तेज रफ्तार बोलरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई 4 लोगों की दर्दनाक मौत

81
0

 

गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में बेंदुली गांव के पास बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी। एक तेज रफ्तार बोलेरो इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के मोड़ के निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग चौंक गए और दौड़ पड़े।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों ने बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने 4 लोगों को म‌ृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अभिषेक साहू निवासी ठडक्की पट्टी, धर्म सिंह निवासी कंसापुर, राम बच्चन पांडे निवासी तिवारी बाजार झंझरी व दीपू निवासी कचनापुर दुल्लापुर तरहर के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इटियाथोक थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय

ने बताया ने घटना देर रात करीब 12 बजे की है‌‌। बोलेरो सवार युवक इटियाथोक से खरगूपुर की तरफ जा रहे थे। संभवत वाहन की गति तेज होने के कारण यह हादसा हुआ। बोलेरो सवार युवकों के पास से मिले आधार कार्ड व डीएल से उसकी पहचान हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here