Home Accidental Death तेज रफ्तार बुलेट बाइक के पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरने से...

तेज रफ्तार बुलेट बाइक के पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

151
0
गोण्डा।बुधवार को जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में इटियाथोक के बेंदुली मोड़ पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेट बाइक पेड़ से टकराकर गहरे खड्डे में गिर गई। इसमें बुलेट बाइक पर सवार दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनो को होते ही वहाँ कोहराम मच गया। इस हादसे की सूचना पर पहुँची इटियाथोक पुलिस ने मृतक युवकों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।
सूचना के मुताबिक खरगुपुर थानाक्षेत्र के परशुरामपुर गाँव के रहने वाले  27 वर्षीय दिलीप यादव अपनी बुलेट बाइक से पंजाब से लौटे अपने बड़े भाई 30 वर्षीय अजय यादव को इटियाथोक बाजार लेने गया था। भाई को साथ लेकर वापस  अपने घर लौटते समय अभिशप्त माने जाने वाले बेंदुली मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इसके बाद बाइक सीधे पेड़ के बगल गहरे खड्डे में गिर गई। इसमें दोनो सगे भाईयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। अन्य जरूरी विधिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here