गोंडा। तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह हादसा नवाबगंज थानाक्षेत्र के अयोध्या हाइवे पर कोल्ड स्टोर के पास उस समय हुई जब बाइक सवार वयुवक सब्जी मंडी में सब्जी बेचने जा रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित बस की चपेट में आकर वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन फानन में अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान हरिहर गांव निवासी 17 वर्षीय शुभम व उसी गांव के 18 वर्षीय साहिल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।