लखनऊ। यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थानाक्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवक होली पर दिल्ली से घर जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे 2 लोगो की मौके पर मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंच पुलिस पहुंची ने विधिक कार्यवाही शुरु कर दिया।