बालपुर गोंडा। लखनऊ हाइवे पर बालपुर में तेज रफ्तार कार छुट्टा सांड से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और छुट्टा सांड की डिवाइडर पर गिरकर मौत हो गई।
थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के लखनऊ हाइवे पर बालपुर कस्बे में गुरूवार रात में तेज रफ्तार कार छुट्टा सांड से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें मनकापुर निवासी 45 वर्षीय कार ड्राइवर अवधेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। छुट्टा सांड की डिवाइडर पर गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने आनन फानन में घायल कार ड्राइवर को ले जाकर जिला मुख्यालय के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। रात में कार गोंडा की ओर जा रही थी इसी बीच यह दुर्घटना हो गई। इससे मौके पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।