Home Accidental Death तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुए बड़े...

तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुए बड़े हादसे में 6 लोगों की मौत

205
0

नई दिल्ली। हरियाणा स्थित चौटाला रोड पर शेरगढ़ गांव के समीप सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से 5 मृतक एक ही परिवार के बताए गए हैं।

सूचना के मुताबिक मृतकों की पहचान श्री गंगानगर के वार्ड नंबर 2 की रामदेव कॉलोनी गली नं० 7 के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग रिस्तेदारी में किसी की मौत होने पर शोक जताने कार से जा रहे थे। इसी दौरान करीब 3:00 बजे शेरगढ़ गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।हादसा इतना भयानक था की पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिनकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मर्चरी में रखा गया है परिजनों के आने के बाद मंगलवार को आगामी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here