परसपुर। सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना जनपद गोंडा के थाना परसपुर क्षेत्र के करनैलगंज नवाबगंज मार्ग स्थित चरहुँआ सिताबी पुरवा मोड़ के पास की है। शनिवार को ग्राम चरहुँआ के मजरा सुखराम तिवारी पुरवा निवासी राधेश्याम तिवारी साइकिल से बच्चों को टिफिन देने स्कूल गये थे। वह बेलसर की तरफ से घर वापस जा रहे थे।
वह चरहुँआ सिताबीपुरवा मोड़ के पास पहुंचे और सड़क पार करने लगे। तब तक पीछे से पहुंची कार ने उन्हें ठोकर मार दिया, जिससे सड़क पर गिर वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतक के पुत्र महेश तिवारी ने घटना की तहरीर थाने पर दिया है। प्रभारी निरीक्षक परसपुर प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया की शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की तहरीर मिली है, कार्रवाई की जा रही है।