Home Inspection तुलसीपुर स्टेशन पर गन्दगी की भरमार देख भड़के मंडलायुक्त सफाई के निर्देश

तुलसीपुर स्टेशन पर गन्दगी की भरमार देख भड़के मंडलायुक्त सफाई के निर्देश

79
0

 

गोण्डा, 10 अक्टूबर, 2024 – तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब आयुक्त अचानक तुलसीपुर स्टेशन पहुंचकर वहां पर साफ सफाई की हकीकत देखने लगे। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर आयुक्त तुलसीपुर पहुंचे हुये थे। मुख्यमंत्री जी के प्रस्थान के बाद उन्होंने तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान स्टेशन के आसपास भारी मात्रा में गन्दगी व्याप्त मिली। स्टेशन के बाहर कूड़ा पड़ा हुआ मिला। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया, वहां भी व्यापक गंदगी मिली जिसको लेकर आयुक्त ने काफी नाराजगी जाहिर की। आयुक्त ने मंडल के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह तीन दिवस का विशेष अभियान चलाकर सभी सार्वजनिक शौचालयों व सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई रखना नगर पंचायत व नगर पालिका की अहम जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here