करनैलगंज गोंडा। तीसरे दिन अपने 10 वर्षीय बेटे को पाकर मां की आंखे भर आई। उसने करनैलगंज पुलिस के साथ बच्चे को संरक्षण देने वाले शहजाद अली व सज्जन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। शहजाद अली ने बताया की बीते गुरुवार की शाम कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पर सफेदाबाद निवासी एक व्यक्ति बच्चे को बिस्कुट खिला रहा था। व्यक्ति ने शहजाद अली से कहा कि यह बच्चा भटक कर ट्रेन में घूम रहा था। एक व्यक्ति इसे अपने साथ लेकर जाने के लिए प्रयासरत था जिस पर वह उसे ट्रेन से नीचे उतार लाये।
व्यक्ति ने शहजाद अली से बच्चे को पुलिस के हवाले करने का अनुरोध किया। जिस पर वह उसे कर्नलगंज की नगर पुलिस चौकी पर ले गए, पुलिस ने पूछ ताछ कर उसे शहजाद के सुपुर्द कर दिया। और बच्चे को परिजनों के हवाले करने का प्रयास शुरू किया। दूसरे दिन उसके परिवार वालों को सूचना मिल गई। शनिवार को बच्चे की मां फिरोजा खातून परिवार के अन्य लोगों के साथ कर्नलगंज पुलिस चौकी पहुंची। जहां अपने खोये हुए बच्चे को देखकर उसकी आँखे भर आई।
जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत नवगढ़ के गुबरांवा बाजार निवासी फिरोजा खातून ने बताया कि उसका दस वर्षीय पुत्र रब्बन गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेलते खेलते वह रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर खड़ी ट्रेन में चढ़कर यहां पहुँच गया था। एसआई मानिकचंद पटेल ने बताया कि फिरोजा खातून सहित परिवार के अन्य लोग आये थे। उन्हें बच्चे को सुपुर्द किया जा चुका है।