Home Action तीन तहसीलदारों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि, 7 तहसीलदारों को दी गई कठोर...

तीन तहसीलदारों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि, 7 तहसीलदारों को दी गई कठोर चेतावनी

504
0

 

गोण्डा। 03 जनवरी, 2024 – आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने ग्राम समाज हर्जाना की कम राजस्व वसूली पर तीन तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं सात तहसीलदार को कठोर चेतावनी दी है।

सदर गोण्डा के तहसीलदार सतपाल, बलरामपुर के तहसीलदार घासीराम एवं उतरौला तहसील बलरामपुर के तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह को कम राजस्व वसूली पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी है जबकि तहसीलदार तरबगंज, तहसीलदार करनैलगंज, तहसीलदार मनकापुर, तहसीलदार तुलसीपुर, तहसीलदार नानपारा, तहसीलदार मिहींपुरवा एवं तहसीलदार इकौना को कम राजस्व वसूली पर कठोर चेतावनी दी। इसके साथ ही सहायक आयुक्त निबंधक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन दिनेश चंद्र को कम राजस्व वसूली पर कारण बताओं नोटिस जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here