मनकापुर गोण्डा।पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराध/अपराधियो के विरुद्व धरपकड़ अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस ने तीन अरोपियो के पास से तीन अवैध तंमचा व कारतूस बरामद कर न्यायालय भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिह अपने हमराही मुख्य आरक्षी रवीश कुमार आरक्षी ओम प्रताप व आरक्षी दुर्गेश कुमार चौधरी के साथ शान्ति व्यवस्था के लिए क्षेत्र भम्रण पर धे कि कस्बा के मोहल्ला गांधी नगर माडल शाप से बंदरहा जाने वाली रेलवे क्रासिग मार्ग पर तीन संगदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जामा तलाशी के दौरान क्षेत्र के ग्राम मऊ निवासी निर्मल ग्राम भिटौरा निवासी बलराम व थाना वजीरगंज क्षेत्र ग्राम पूरेडाढू निवासी सत्यम के पास से एक-एक अदद अवैद्य तंमचा व चार अदद कारतूस बरामद हुआ तीनो को कोतवाली लाकर अर्म्स एक्ट का मुकादमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।