गोंडा। तरबगंज क्षेत्र के पकड़ी दूबेपुरवा में हमलावारों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर किसान की हत्या कर दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई व मौकेपर दो थाने की पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल किया। स्थानीय लोगो के मुताबिक हमलावारों ने तीन गोलियां चलाई जिसमें दो गोली मृतक के सीने पर लगी है।
सोमवार दिन के करीब तीन बजे ग्राम पंचायत पकड़ी के मजरा दूबेपुरवा के पास खड़ंजा मार्ग पर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। पास के ही ग्राम पंचायत ताराडीह निवासी दलित रमेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। आसपास के लोगों के मुताबिक हमलावरों ने तीन गोलियां चलाई थी लेकिन दो गोली रमेश के सीने पर लगी। गोली लगने के बाद रमेश भागने लगा लेकिन करीब सौ मीटर जाने के बाद एक कच्चा मार्ग पर गिर गया व उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये व गोलियों की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए जहां रमेश का शव लहूलुहान पड़ा मिला। सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल, एडिशनल एसपी राधेश्याम राय के साथ ही तरबगंज कोतवाल राजेश सिंह व उमरी बेगमगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय पुलिसबल के साथ मौकेपर पहुंचे।
परिजनों के मुताबिक गांव के एक व्यक्ति से भूमि विवाद चल रहा था जिसे लेकर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।