गोण्डा। 07 मार्च, 2025*।बृहस्पतिवार को जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो द्वारा तरबगंज बाजार में बालाजी मेडिकल स्टोर, यादव मेडिकल स्टोर, गोपाल मेडिकल हाल, न्यू गोपाल मेडिकल स्टोर एवं आजाद नगर बेलसर रोड में तिवारी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर नियमानुसार औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत निरीक्षण की कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट की उपस्थिति में नशीली औषधियों की रोकथाम , सीसीटीवी कैमरा लगा होना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को अंकित कर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा को संदर्भित किया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर में भंडारित औषधियों में से पांच औषधियों का रेंडमली आधार पर नमूना संगृहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।