लखनऊ। 5 फरवरी ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने के प्रकरण को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लिया है। डिप्टी सीएम ने देवरिया सीएमओ को तत्काल प्रभाव से डॉक्टर को हटाने के निर्देश दिए हैं।
देवरिया के बैतालपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. धीरेंद्र कुमार चौहान पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि ड्यूटी के दौरान वह नशा करते हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया। डिप्टी सीएम ने डॉ. धीरेंद्र कुमार चौहान को हटाने की संस्तुति की है। देवरिया सीएमओ को प्रकरण की जाँच के आदेश दिए हैं। तीन दिन में जाँच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी।
पांच एम्बुलेंस जलीं, कमेटी करेगी जाँच
गाजीपुर के मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आग लगने से पाँच एम्बुलेंस के जल जाने के प्रकरण की जाँच होगी। इसके लिए सीएमओ के अधीन दो सदस्यीय जाँच कमेटी गठित की गई है। इससमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जयनाथ सिंह एवं डॉ. मनोज कुमार सिंह हैं। कमेटी को तीन दिन में जाँच पूरी करनी होगी। जॉच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। जाँच रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी कार्यवाही के निर्देश दिये जायेंगे।