अयोध्या। डोगरा रेजीमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर कुंवर रंजीव सिंह के पीए सूबेदार विनीश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आवास में फांसी के फंदे से लटकता उनका शव मिला। पुलिस के मुताबिक सूबेदार ने आत्महत्या किया। कई दिनों से वह अवसाद में चल रहे थे। थाना कैंट क्षेत्र का मामला, सूबेदार विनीश केरल के रहने वाले थे।