Home Election डेलीगेट पदों के 426 परचे जांच में मिले वैध 27 परचे खारिज

डेलीगेट पदों के 426 परचे जांच में मिले वैध 27 परचे खारिज

176
0

बालपुर गोंडा। गन्ना समिति मैजापुर क्षेत्र के डेलीगेट पदों के नामांकन पत्र जांच के दौरान 426 पर्चे वैध पाए गए। कागजात में खामियां मिलने के चलते 27 लोगों के पर्चे निरस्त कर दिए गए हैं। जिनके पर्चे खारिज हुए उनमें से कई लोगों ने पार्टीबंदी में पर्चा खारिज करने का आरोप लगाया है।

सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर में डेलीगेट पदों को लेकर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 426 नामांकन पर्चे वैध पाए गए। कागजातों में खामियां पाए जाने के चलते 27 लोगों के पर्चे खारिज कर दिए गए हैं। 476 नामांकन पत्र बिक्री के सापेक्ष 453 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। ग्राम परसागोंडरी निवासी शेष नारायन ओझा, ग्राम बरूई गोंदहा निवासी दिलीप कुमार शुक्ला, ग्राम सुसुंडा निवासी जटा शंकर पाण्डेय व ग्राम रायपुर फकीर निवासी अजीत कुमार तिवारी समेत कई लोगों ने पार्टी बंदी में पर्चे खारिज करने का आरोप लगाया है। साथ में उन्होंने कहा कि नामांकन जांच के दौरान पार्टी विशेष के लोगों के ही पर्चे खारिज किए गए हैं। सत्तापक्ष के किसी व्यक्ति का पर्चा नहीं खारिज हुआ है।

इस समिति क्षेत्र के 40314 सदस्य गन्ना किसानों को डेलीगेट चुनाव में मतदान करना है। मैजापुर गन्ना समिति क्षेत्र में कुल 279 ग्राम शामिल हैं।इस समिति क्षेत्र के कुल 270 गांवो में से 419 डेलीगेट पदों का चुनाव किया जाना है। इनमें से 9 गावों को परिसीमन के समय बगल के गांवो में जोड़ दिया गया है। इस समिति क्षेत्र में हलधरमऊ, कटराबाजार, रूपैडीह, परसपुर, झंझरी, पड़री कृपाल समेत आधा दर्जन विकास क्षेत्रों के ग्राम शामिल हैं। इस चुनाव प्रक्रिया से निर्वाचित होने वाले सभी डेलीगेट मिलकर 11 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे। उसके बाद सभी डायरेक्टर मिलकर गन्ना समिति के चैयरमैन का चुनाव करेंगे।

अशोकपुर क्षेत्र में 27 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 26, डुंडही क्षेत्र में 61 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 59, तिलका क्षेत्र से 25 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 25, धर्मपुर क्षेत्र में 66 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 62, परसागोंडरी क्षेत्र में 71 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 64, फरेंदाशुक्ल क्षेत्र में 42 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 41, बनगांव क्षेत्र में 41 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 41, मनोहरजोत क्षेत्र में 33 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 32, रायपुर फकीर क्षेत्र में 49 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 45, लालपुर क्षेत्र में 24 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 23, सर्वांगपुर क्षेत्र में 37 पर्चा बिक्री के सापेक्ष 33 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। इस तरह से सभी डेलीगेट पदों को लेकर 476 नामांकन पत्र बिकने के सापेक्ष 453 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नेहा मिश्रा ने बताया कि जिनके पर्चे खारिज हुए हैं उनके आरोप निराधार हैं। पार्टीबंदी में किसी का नामांकन पत्र नहीं खारिज किया गया है। जिनके पर्चे खारिज हुए हैं उनके कागजात में खामियां पाई गई हैं। जिन लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए वे जनसूचना के तहत इसकी जानकारी मांग सकते हैं और सभी जानकारी उनको उपलब्ध करा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here