लखनऊ। यूपी के हरदोई जिले में हुए बड़े दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर गांव के पास हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो में टक्कर मार दिया। इससे ऑटो सवार 8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजवाया गया।