Home Distribution डीएम व सीडीओ ने छात्र छात्राओं को वितरित किया ओ लेवल व...

डीएम व सीडीओ ने छात्र छात्राओं को वितरित किया ओ लेवल व सीसीसी प्रमाणपत्र

177
0

 

गोंडा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित ”ओ” लेवल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत जनपद के मीनाशाह संस्थान, आईसीआईटी संस्थान व मानस कंप्यूटर संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर निलिट द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण कर चुके “ओ” लेवल के 25 व सीसीसी के 10 सफल छात्र / छात्राओं को जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी / अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान योजना के अंतर्गत जनपद के 15 पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार ने बताया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही शादी अनुदान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को विभाग द्वारा 20 हजार रुपए की धनराशि डीबीटी के माध्यम लाभ दिया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here