Home Meeting डीएम ने सीएम नगर सृजन एवं 15वें वित्त योजना की बैठक दिए...

डीएम ने सीएम नगर सृजन एवं 15वें वित्त योजना की बैठक दिए जरुरी निर्देश

85
0

 

गोण्डा। 26 अक्टूबर,2024 शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्यमंत्री नगर सृजन एवं 15वें वित्त योजना की की बैठक। बैठक में जनपद के समस्त नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्षगण ने प्रतिभाग किया। बैठक में नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के द्वारा तैयार किए गए कार्ययोजना / प्रस्तावों के संबंध में नगर पंचायतवार द्वारा कार्य योजना की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य योजना में सम्मिलित किए गए कार्यों की पूरी गहनता के साथ जांच कर लिया जाए, ताकि कार्य योजना में आवश्यक रूप से कराए जाने वाले कार्य को ही सम्मिलित किया जाए, तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत में आवश्यकता के अनुसार सामग्रियों/ उपकरणों की खरीदारी की जाए। कार्य योजना में कोई भी कार्य गलत तरीके से ना सम्मिलित होने पाए, इस पर सभी अधिकारीगण विशेष ध्यान दें।
बैठक में तैयार किये गये कार्य योजना के अंतर्गत चयनित निकायों द्वारा कार्ययोजना एवं 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत निकायों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा तथा जनपद के नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी, अध्यक्षगण व एलबीसी अनिल सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here