Home Program डीएम ने रक्तदान व खेल में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को...

डीएम ने रक्तदान व खेल में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित

183
0

 

गोंडा। बुधवार को राजेंद्र नाथ लाहिड़ी स्मारक इंटर कॉलेज डुमरियाडीह में स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ लल्लन सिंह एडवोकेट की दसवीं पुण्यतिथि पर अंतर महाविद्यालय नेट बाल प्रतियोगिता एवं लायंस क्लब दिलीप सिंह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद पाली क्लीनिक हॉस्पिटल लखनऊ में कार्यरत प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पीयूष प्रताप सिंह के कुशल देखरेख में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के रहने वाले सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथ के रूप में पधारे मगहर आश्रम के महंत विचार साहब ने मंच को संबोधित करते हुए छात्राओं एवं जनसमूह को दया और करुणा का संदेश दिया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि आप सभी लक्ष्य के प्रति समर्पण और अटूट लगन से बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। साथ ही मनकापुर राज घराने के कुंवर अतुल कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की सुभाकामना देते हुए कॉलेज प्रबंधन के कार्यों की प्रशंसा की।
वहीं मनकापुर चीनी मिल के यूनिट हेड डॉक्टर नीरज बंसल एवं जी एम केन उमेश सिंह विशेन ने स्वर्गीय वीरेंद्र बहादुर सिंह के जीवन गाथा पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सीएमओ गोंडा डॉक्टर रश्मि वर्मा, आरटीओ शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर एचडी यादव विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान (साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या), डॉक्टर ओंकारनाथ पाठक एवं डॉक्टर जितेंद्र सिंह एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा, हिंदू युवा वाहिनी के पूर्वं प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह सहित महाविद्यालय और इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
अंत में कार्यक्रम में पधारे समस्त गणमान्य अतिथियों का कैप्टन धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के मंच का संचालन डॉक्टर पवन कुमार नंदा एवं अनुराग सिंह के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here