गोंडा। बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तहसील करनैलगंज अंतर्गत आगामी आयोजित होने वाले पसका मेला की तैयारियों के संबंध में मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित अन्य स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर लिया गया जायजा। निरीक्षण के दौरान वहां पर निर्माणाधीन शौचालय को पसका घाट पर स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओं हेतु कपड़ा चेजिंग रुम बनाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही घाट के आस पास लाइटिंग व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पसका मेला प्रारम्भ से पहले सारी व्यवस्थायें चाक चौबंद करने के निर्देश दिये हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहां की मेला प्रारंभ होने से पहले मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित सभी स्थानों पर सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। ताकि मेला के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने तुलसीदास जी के रामायण भवन का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं सही कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पसका घाट पर कल्पवास कर रहे साधु-संतो से वार्ता कर वहां कि समस्याओं के बारे में जानकारी ली,और संबंधी अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज विशाल कुमार, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन बाढ़खंड बीएन शुक्ल, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जेई सीडी-2, अभय प्रताप सिंह रमन जिला समन्वयक पंचायत विभाग, खंड विकास अधिकारी परसपुर जेएन राव, ग्राम प्रधान पसका, पसका मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।