Home Meeting डीएम ने की कलस्टर सुविधा इकाई की कृषि निर्यात नीति एवं भौगोलिक...

डीएम ने की कलस्टर सुविधा इकाई की कृषि निर्यात नीति एवं भौगोलिक उपदर्शन जीआई की बैठक

31
0

गोण्डा। 06 दिसम्बर, 2024 जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में क्लस्टर सुविधा इकाई की कृषि निर्यात नीति एवं भौगोलिक उपदर्शन (जी०आई०) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति के अन्तर्गत जनपद गोण्डा से कृषि निर्यात को बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई, की बैठक आयोजित की गई।
ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, हरि किशोर वर्मा द्वारा कृषि निर्यात नीति 2019 व जी०आई० टैग के विषय में जानकारी प्रदान की गयी, तथा जिला अधिकारी द्वारा कृषि विभाग की प्रसार शाखा का प्रयोग करते हुए कृषि निर्यात नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये गये।
साथ ही साथ भौगोलिक उपदर्शन (जी०आई०) के अन्तर्गत श्री सुधीर कुमार पाण्डेय, एन०जी०ओ० के अनुरोध पर देशीगोभी (कतिकी गोभी) का जी०आई० कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया गया।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद से जी०आई० प्राप्त काला नमक चावल के पंजीकृत उत्पादकों को अधिकृत उपयोगकर्ता किसान कुलदीप मिश्रा तथा एथरिस्ट फार्मा प्रोड्यूसर कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड लौव्वा टेपरा को सम्मान प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
बैठक में उप कृषि निदेशक, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, के०वी०के० वरिष्ठ वैज्ञानिक, उपायुक्त उद्योग, मण्डी सचिव, प्रगतिशील किसानों, एफ०पी०ओ० एवं अशोक कुमार वर्मा, अधिकारी सहायक कृषि विपणन अधिकारी, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा व विभागीय निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here