Home Notice डीएम ने एसडीएम व तहसीलदार समेत 12 अधिकारियों को भेजा नोटिस

डीएम ने एसडीएम व तहसीलदार समेत 12 अधिकारियों को भेजा नोटिस

235
0

 

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपर उपजिलाधिकारी प्रथम, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय, तत्कालीन उपजिलाधिकारी मनकापुर समेत सभी 04 तहसीलदारों और 04 नायब तहसीलदारों के साथ बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। पुराने वादों के निस्तारण में शिथिलता बरतने के चलते यह कार्यवाही की गई है। अपर उपजिलाधिकारी प्रथम, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय और तत्कालीन उपजिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना समेत सभी नायब तहसीलदारों को तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
चकबन्दी वादों के निस्तारण में शिथिलता बरतने के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को नोटिस भेजा गया है। उन्हें आगामी 09 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में चकबन्दी से संबंधित वादों का निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों के प्रकरण में लाएं तेजी

जिलाधिकारी द्वारा की गई मासिक समीक्षा में सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अनाधिकृत अध्यासन से संबंधित वादों के निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, जिसके चलते सभी चारों तहसील के तहसीलदारों को नोटिस भेजा गया है। जिलाधिकारी ने धारा 132 की भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित समस्त लम्बित वादों का निस्तारण आगामी 04 मार्च को प्रस्तावित लोक अदालत में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

इन नायब तहसीलदारों को भेजा गया है नोटिस

नायब तहसीलदार परसपुर जय शंकर सिंह, नायब तहसीलदार हलधरमऊ संतोष कुमार यादव, नायब तहसीलदार नवाबगंज रंजन वर्मा, नायब तहसीलदार डिक्सिर चन्दन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here