Home Campaign डीएम ने एमआर कैचप अभियान के 5 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण...

डीएम ने एमआर कैचप अभियान के 5 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत

173
0

गोण्डा।  25 नवम्बर,2024 एम.आर. कैचप अभियान में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण का आयोजन किया गया। आज इस अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नगर पंचायत कटरा बाजार प्रांगण से खुराक पिला कर किया।
एम.आर. कैचप अभियान में अभियान में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत छूटे हुए 0 से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों को आवश्यक रूप से टीका से आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जाना है। आज कटरा बाजार नगद पंचायत प्रांगण में 29/55 टीका लगाया गया है।जिलाधिकारी द्वारा MR कैच अप campaign का उद्घाटन कटरा बाजार में किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 साल से 5 साल तक के MR वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों का टीका लगाया जाना है।
कटरा बाजार का लक्ष्य – 2243

इसके साथ ही विकासखण्ड- रूपईडीह का लक्ष्य – 3825
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रूपईडीह के गाँव तकिया में MR कैच अप campaign का उद्घाटन किया गया, साथ ही घर घर जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

MR कैच अप campaign के इन विशेष सत्रों के आयोजन का उद्देश्य यह है कि टीकाकरण से वंचित बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया है कि यह टीके बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे खसरा, गलघोंटू कालीखांसी, टेटनेस, निमोनिया, टी बी, दिमागी बुखार,पोलियो डायरिया, हेपटाइटस बी. हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी इत्यादि से सुरक्षा प्रदान कर उनका जीवन स्वस्थ्य और बेहतर बनाते हैं। सम्पूर्ण टीकाकरण प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है और सभी आवश्यक टीके सभी सरकारी अस्पतालों और और स्वास्थ केंद्रों मे निःशुल्क उपलब्ध हैं।
साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आम जनमानस से अपील भी की है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, डीपीएम अमरनाथ, नगर पंचायत अध्यक्ष कटरा बाजार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, प्रधानगण, आशाबहु व अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here